पाली। जिले की पुलिस व्यवस्था में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। उपट महानिरीक्षक पुलिस एवं सह जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने शुक्रवार को आदेश जारी कर सुमेरपुर थानाप्रभारी रविन्द्र सिंह खिंची को कोतवाली थाने की कमान सौंपी है, जबकि यातायात प्रभारी निरमा विश्नोई को औद्योगिक थाना पाली का नया थानाप्रभारी नियुक्त किया गया है।
रविन्द्र सिंह खिंची इससे पहले भी सोजत और पाली कोतवाली जैसे महत्वपूर्ण थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, ऐसे में उनके दोबारा कोतवाली आने से कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं, निरमा विश्नोई को औद्योगिक थाना सौंपे जाने को लेकर भी विभाग में सकारात्मक संकेत माने जा रहे हैं। वे यातायात प्रभारी के रूप में अपने कार्यकाल में सख्त लेकिन संतुलित कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले आदर्श सिधु ने आदेश जारी कर कोतवाली थानाप्रभारी रहे जसवंत सिंह राजपुरोहित और औद्योगिक थानाप्रभारी रहे सुमेरदान को लाइन हाजिर कर दिया था, जिसके बाद से जिले में नए प्रभारी नियुक्त किए जाने का इंतजार था।
इस ताजा फेरबदल को पाली पुलिस में नई ऊर्जा और सख्त प्रशासनिक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

