in

पाली में हाईवे पर पलटा रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर, तेल लूटने उमड़ी भीड़, ड्राइवर फरार।

पाली। सदर थाने के पास बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रिफाइंड ऑयल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया।

हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ बताया जा रहा है। टैंकर पलटते ही सड़क पर तेल बहने लगा, जिसे देख आसपास के बच्चे और लोग बोतलें लेकर मौके पर पहुंच गए और तेल भरकर ले जाने लगे।

हादसे में टैंकर चालक घायल हुआ, लेकिन इलाज कराने की बजाय मौके से फरार हो गया।

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। एएसआई जगदीश कुमार ने बताया कि टैंकर बड़ोदरा से रिफाइंड ऑयल भरकर बिहार जा रहा था। देर रात चलते समय चालक को नींद आ गई, जिससे वाहन बेकाबू होकर पलट गया।

रात में क्रेन की मदद से टैंकर को सड़क किनारे हटाकर यातायात बहाल किया गया।

गुरुवार सुबह बड़ी क्रेन मंगवाकर टैंकर को सीधा खड़ा किया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान कांग्रेस नेता हरिशंकर मेवाड़ा ने बजाया बिगुल आमजन को किया जागरूक

कौमी एकता का रंग बिखेरती श्री नामदेव जी श्याम मंदिर शौभायात्रा