*गर्मी का मौसम ओर मूक पशु ओर पक्षियों की सैवा ही सर्वोपरि*
0
*एक बूंद जिंदगी*
पाली जिला मुख्यालय पर इन दिनों भीषण गर्मी ने शहर वासियों पर कहर बरपाया हुआ है।दोपहर 12बजे से शाम 5बजे तक शहर के मुख्य रास्तों ओर बाजार मार्केट में एक अजीब तरह का सन्नाटा पसरा हुआ रहता है।अधिकतर व्यापारी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों में कूलर की व्यवस्था कर आराम करते नज़र आते हैं वही मजदूर वर्ग के लोग अपनी लारी टेक्सी पैड़ की ठंडी छांव में खड़ी कर अपनी थकान मिटाते हुए मिलेंगे लेकिन एक बात इस ख़तरनाक गर्मी के मौसम में हम सब को यह सोचने पर मजबूर कर रही है की ऐसी गर्मी में मूक पशु पक्षियों की किया हालत होती है जो बेजुबान है वो अपनी पीड़ा किसी से साझा भी नही कर सकते हैं तब आप ओर हम सब की यह जिम्मेदारी बन जाती है की हम उन बेजुबानों के मददगार बन कर आगे आए ओर अपने घरों की छतों व दुकानों ओर प्रतिष्ठानों पर इन बेजुबानों के लिए दाना पानी की जरूरत पुरी करे।ओर खासकर भीषण लू के चलते पानी के परिंडे में डाक्टर की सलाह के अनुसार गुड़ का टुकड़ा पानी में घोल दे जो पक्षीयों के लिए ग्लुकोज़ का काम करेगा।ओर शहर में जगह जगह अवालो में पानी भरवाने का श्रम करें ओर सैवाभावी बनकर पुण्य के भागीदार बनें।आपकी छोटी सी पहल किसी की ज़िंदगी बचा सकती है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*

सोजत सिटी से हज के मुकद्दस सफर पर रवाना हुए यात्री, मोहल्लेवासियों और परिवार ने दी भावभीनी विदाई।
