पाली जिले से सटे ब्यावर जिले की जैतारण तहसील के लवाड़ी गांव के पास स्थित एक ढाणी में मंगलवार रात को अचानक एक मादा लेपर्ड (तेंदुआ) घुस गया। लेपर्ड एक मकान में घुसकर कमरे में छिप गया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। डर के मारे ग्रामीणों ने घर खाली कर दिए और सुरक्षित स्थानों पर चले गए।
सुबह कमरे से बर्तनों के गिरने की आवाज सुनकर एक बुजुर्ग अंदर झांकने गया, तभी छिपे हुए लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया। बुजुर्ग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकला, जिसे तुरंत कुशालपुरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी राजेन्द्र कसाना मौके पर पहुंचे और जोधपुर से विशेष रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने तेंदुए को ट्रेंक्युलाइज कर सुरक्षित पिंजरे में बंद किया और बाद में उसे सेंदड़ा रेंज ऑफिस भेज दिया।
ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की कार्रवाई की सराहना की। अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र में भी निगरानी बढ़ा दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।