बाड़मेर: शहर में शराब की दुकानों पर रात 8 बजे के बाद बढ़ती अवैध बिक्री और अनियमितताओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर शहर की 18 प्रमुख शराब दुकानों के बाहर रात 8 बजे से 12 बजे तक पुलिस कांस्टेबलों की तैनाती की जाएगी।
यह निर्णय उस समय लिया गया जब एक शराब दुकानदार ने कोतवाली थाने के एएसआई पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। इस घटना के बाद शहर में शराब विक्रेताओं की मनमानी और नियमों के उल्लंघन को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं।
शहर में फर्जी ब्रांचों का संचालन, तय दरों से अधिक दाम पर शराब बेचना और रात देर तक बिक्री जैसी अनियमितताएं आम हो गई हैं। आबकारी विभाग की निष्क्रियता पर भी स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।
एसपी मीणा के इस फैसले को शहरवासियों ने स्वागत योग्य बताया है, और उम्मीद जताई है कि इससे अवैध शराब बिक्री पर रोक लगेगी और कानून व्यवस्था सुधरेगी।