*मोहर्रम पर आज निकले शहर के अखाड़े ओर मोहर्रम हर तरफ गुंजे या इमाम या हुसैन अल्लाह हो अकबर के नारें*
पाली जिला मुख्यालय पर आज दोपहर 12बजे सभी मोहर्रम अपने मुकाम से उठाए गये।ओर दोपहर एक बजे अखाड़ा मीर अज़ीम घोसीवाडा़ के उस्ताद चांद मोहम्मद जी घोसी की देखरेख में उस्ताद खलीफा व भंडारी व अपने अपने शागिर्दों के साथ या इमाम या हुसैन की सदाएं पुकारते हुए।अपने अपने क्षेत्र में अखाड़ों का हैरतअंगेज करतब दिखाते हुएं।शाम 5बजे बादशाह का झंडा चितेरा मस्जिद रोड़ होते हुए माणक जी चौक पहुंचे जहां पर सभी अखाड़ों का व अखाड़ा इंतेजामीयां कमेटी का इस्तकबाल कार्यक्रम पार्षद अकरम खिलेरी की देखरेख में पूर्व सभापति प्रदीप कुमार हिंगड़ व मांगु सिंह दुदावत के द्वारा एम बी ग्रुप के बैनर तले किया गया। अखाड़े अपने निर्धारित रुट जंगीवाडा होते हुए नवलखा रोड़ जाकीर हुसैन प्यारा चौक पहुंचे जहां मुख्य कार्यक्रम अखाड़ा इंतेजामीयां कमेटी की जानिब से किया गया। जिसमें पाली के कदीमी अखाड़ों का इस्तकबाल कार्यक्रम शानदार तरीके से किया गया। अखाड़ा इंतेजामीयां कमेटी के सदर इंसाफ भाई सोलंकी व सरपरस्त एडवोकेट मौहम्मद साबीर खान व कमेटी के पदाधिकारियों व मोहर्रम कमेटी के सदर अजीज फौजदार व पदाधिकारी मौजूद थे। अखाड़ों के स्वागत कार्यक्रम के बाद मोहर्रम इंतेजामीयां कमेटी के द्वारा मोहर्रम के लाईसेंस धारकों व कमेटी का इस्तकबाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। अखाड़ा इंतेजामीयां कमेटी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों व नगर निगम प्रशासन व विधुत विभाग व जलदाय विभाग व अस्पताल प्रशासन का आभार जताया।ओर जंग ए कर्बला के जांनिसारों को खिराज़ ए अकीदत पेश की। इस मौके पर कदीमी अखाड़ों के उस्ताद चांद मोहम्मद जी घोसी व बुजुर्ग उस्ताद हासम बा खिलेरी व उस्ताद आमीन भाई चितेरा का कौम की लम्बें समय से आली मक़ाम की शहादत की याद को ताजा करने की जिम्मेदारी को लेकर आम जनता ने काफी प्रशंसा की ओर बताया कि उस्ताद इतनी उम्र होने के बावजूद भी इस कार्यक्रम को बड़ी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं जों काबिलें तारीफ है वहीं इस बार जूलूस में भारी संख्या में मोमीनों की भीड़ रही वही घोसी कालोनी में समाजसेवी इमरान तुंवर ने भी अखाड़ों का शानदार स्वागत कार्यक्रम आयोजित कर यादें हुसैन मनाया ओर जंग ए करबला की याद को ताजा किया मोहर्रम पर पुलिस प्रशासन के भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
in Pali News