in

बगड़ी नगर में मोहर्रम का पर्व शांति एवं अकीदत के साथ संपन्न।

बगड़ी से निजाम तंवर की रिपोर्ट

बगड़ी। बगड़ी नगर में मोहर्रम का मातमी पर्व इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से पूरे शांति और एहतराम के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने ताजिए पर मन्नत के सेहरे बाँधकर दुआएँ माँगी और कर्बला के शहीदों की याद में ग़मगीन माहौल के बीच इबादत की।

इस अवसर पर समाज के लोगों ने हलीम और छबील तैयार कर “याद-ए-हुसैन” में आमजन को वितरित किया। ढोल-ताशों की मातमी धुनों के बीच युवाओं ने अखाड़ा खेलते हुए हैरतअंगेज़ करतब पेश किए, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।

मोहर्रम समारोह को सफल बनाने में मोहर्रम कमेटी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की व्यवस्था में लाइसेंसधारी लियाकत अली और मोहम्मद यूसुफ शेख का सराहनीय सहयोग रहा।

समारोह में हाजी फारूक शेख, सत्तार गोरी, वसीम शेख, अहजाज, शहजाद, गफ्फार जी, आरिफ गोरी, हसरत शेख, इमरान शेख, मोहम्मद हुसैन, ओवेस रज़ा, जुनेद शेख, सद्दाम, मेहराज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

समाज में सौहार्द और एकता का संदेश देते हुए यह आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़ी शान से मनाया यादें हुसैन अखाड़ों ने किया हैरतअंगेज करतब

पाली:कर्बला के शहीदों की याद में मनाया गया मातमी पर्व मोहर्रम शांति और सौहार्द पुर्वक हुआ सम्पन्न–मोहर्रम कमेटी ने किया सभी पदाधिकारीयो को सम्मानित,RJ22 news कि टीम को मिला विशेष सम्मान।