in

पाली:कर्बला के शहीदों की याद में मनाया गया मातमी पर्व मोहर्रम शांति और सौहार्द पुर्वक हुआ सम्पन्न–मोहर्रम कमेटी ने किया सभी पदाधिकारीयो को सम्मानित,RJ22 news कि टीम को मिला विशेष सम्मान।

पाली। रविवार को पूरे शहर में मुस्लिम समाज ने मोहर्रम का पर्व गमगीन और अदब भरे माहौल में मनाया। कर्बला के शहीदों की याद में जगह-जगह मजलिसें हुईं, जुलूस निकाले गए और लोगों ने इबादत में समय बिताया।

मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सेक्रेटरी जावेद खान सिरोहा ने बताया कि दोपहर 3 बजे पीठ का मोहर्रम केरिया दरवाजा से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। हाजी मोहम्मद उमर लोहार जोया और सदर असलम खान सिंधी के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों और मातमी धुनों के बीच हज़रत इमाम हुसैन और हज़रत अब्बास अलमदार की शहादत को याद करते हुए माहौल बेहद गमगीन हो गया।

अखाड़ों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

अखाड़ा इंतजामिया कमेटी के सदर इंसाफ सोलंकी ने बताया कि जुलूस में कई अखाड़ों ने भाग लिया।

मीर अज़ीम घोसीवाड़ा के लाइसेंसदार सलमान रोशन अली मोयल व उस्ताद चांद मोहम्मद घोसी,

शेख चिराग के हाजी फकीर मोहम्मद चढ़वा,

जंगीवाड़ा के हाजी गुलाम नबी पठान,

भेरू घाट के अब्दुल सत्तार पठान व मोहम्मद फारूक पठान के नेतृत्व में अखाड़ा शागिर्दों ने रोमांचक करतबों का प्रदर्शन किया।

इबादत और मिलाद की महफिलें

हाजी उमर लोहार जोया अशरफी ने बताया कि मोमिनों ने रोजे रखकर इबादत की। मस्जिदों में कुरआन की तिलावत, नातख्वानी, तकरीर और जिक्र-ए-इमाम हुसैन हुआ। शहर की मस्जिदों में देर रात तक मिलाद की महफिलें सजीं।

 

जुलूसों की भव्यता और श्रद्धा

जुलूस केरिया दरवाजा से शुरू होकर जाकिर हुसैन रोड तक पहुँचा, जिसमें लगभग 8 घंटे तक का समय लगा। श्रद्धालुओं में जुलूस के नीचे से गुजरने की होड़ रही। लोगों ने मोहर्रम पर फूल-मालाएं, नोटों के सेहरे, सूखे मेवे व मिठाइयाँ अर्पित कीं।

विभिन्न मोहल्लों से निकले जुलूस

मोहर्रम चूड़ीगरान का का झंडा चूड़ीगर मोहल्ला से निकलकर मुथा का बास, गजानन मार्ग होते हुए जंगीवाड़ा पहुंचा।

खरादियां मोहर्रम नवलखा रोड से होते हुए भिश्ती गली, गुलजार चौक और गांचों का बास से जंगीवाड़ा पहुँचा।

पलटन मोहर्रम बॉम्बे फेल्ट, दाल मिल, बस स्टैंड होते हुए जाकिर हुसैन चौक तक पहुँचा।

जुनी पालिका मोहर्रम प्यारा चौक से होते हुए वहीं समाप्त हुआ।

सेवाभाव से भरे रहे मोहर्रम के रास्ते

मुस्लिम समाज द्वारा जगह-जगह छबील, दूध, शरबत, मिठाई, हलीम और अन्य पकवान वितरित किए गए। प्रशासन और कमेटी की ओर से जुलूस के संचालन में कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था की गई थी।

सम्मान समारोह

जुलूस के समापन पर डॉ. जाकिर हुसैन चौराहा तक सभी मोहर्रम पहुंचे। इस दौरान कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें

अजीज फौजदार (सदर), जावेद खान सिरोहा (सेक्रेटरी), मोहम्मद जाहिद गौरी (नायब सदर), रफीक अब्बासी (संयोजक), जिशान अली रंगरेज, रमजान सामरिया, फारुक रंगीला, सलीम डैडी, मुस्ताक गोरी, सिराज गौरी, यासीन सबावत हित अन्य सदस्य शामिल थे।

मोहर्रम इंतजामिया कमेटी ने कोतवाल थाना प्रभारी अनिल बिश्नोई सी आई अनीता रानी को भी सम्मानित किया।

मीडिया का भी हुआ सम्मान

मोहर्रम कमेटी ने RJ22 News की टीम के कार्यों की सराहना करते हुए

पाली न्यूज प्रमुख मोहम्मद जाहिद गौरी,

सोजत प्रमुख अकरम खान

एवं मोहम्मद फैय्याज बुखारी को सम्मानित किया।

यह आयोजन न केवल कर्बला के शहीदों की याद को ताजा करता है, बल्कि समाज में भाईचारे, सेवा और श्रद्धा की मिसाल भी पेश करता है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बगड़ी नगर में मोहर्रम का पर्व शांति एवं अकीदत के साथ संपन्न।

पाली के युवाओं ने रचा इतिहास: कड़ी मेहनत और संकल्प से बने चार्टर्ड अकाउंटेंट।