in

सोजत: सोजत सेवा मंडल की प्रेरणा से सुमित्रा सेन का मरणोपरांत नेत्रदान, दो लोगों को मिलेगा नया जीवन।

सोजत। सोजत सेवा मंडल की प्रेरणा और परिवार की सहमति से सीरवीयों का बास निवासी स्वर्गीय श्रीमती सुमित्रा सेन का मरणोपरांत नेत्रदान किया गया। वे सोजत ब्लड डोनेशन अभियान के प्रणेता स्वर्गीय प्रेम सुख सेन की धर्मपत्नी थीं।

इस पुण्य कार्य में सेवा मंडल के मंत्री पुष्पतराज मुणोत और ताराचंद सैनी की अहम भूमिका रही। नेत्रदान की प्रक्रिया आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, पाली के सहयोग से पूरी की गई।

परिवार के अशोक सेन (पूर्व फौजी), दिलीप सेन, नरेंद्र सेन और पुत्र प्रीतम सेन ने आपसी सहमति से यह निर्णय लिया। दिवंगत आत्मा की आंखें राजकीय चिकित्सालय सोजत में डॉ. लक्ष्मीनारायण सोलंकी, नैत्र टेक्नीशियन ईश्वर सिंह और सहायक महिपाल की देखरेख में सुरक्षित की गईं।

आई बैंक चेप्टर पाली के प्रतिनिधि हुकमीचंद मेहता के माध्यम से नेत्रों को जयपुर भिजवाया गया, जिससे दो जरूरतमंदों को दृष्टि मिल सकेगी।

नेत्रदान के इस पुण्य कार्य से सुमित्रा सेन न केवल सेन परिवार बल्कि सोजत सेवा मंडल के लिए प्रेरणा स्रोत बन गईं। उनका यह योगदान समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करता है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: श्री संघ सभा की नई कार्यकारिणी गठित, विनू भंसाली बने अध्यक्ष।

प्राचीन मंदिर सोमनाथ धणी की शोभायात्रा शहर भ्रमण कर भक्तों को किया भक्ती में लीन