in

प्राचीन मंदिर सोमनाथ धणी की शोभायात्रा शहर भ्रमण कर भक्तों को किया भक्ती में लीन

*सोमनाथ धणी की
शोभायात्रा धुमधाम से निकली शहर में जगह-जगह हुआ स्वागत*
पाली मुख्यालय पर आज प्राचीन मंदिर सोमनाथ के धणी की दुसरी शोभायात्रा का शहर के मुख्य मार्गों से भ्रमण किया गया।
शोभायात्रा यात्रा में शहर प्रतिष्ठित श्री कमलेश जी रावल ओर समाजसेवी श्री लक्ष्मीकांत लाहोटी व समाजसेवी श्री मुरली मनोहर जी बोड़ा व गणमान्य नागरिकों की मोजुदगी रही।

इस शोभायात्रा में शिव भक्तों ने भोलेनाथ के नारों से आसमान गुंजा दिया।
वही भोले के भक्त त्रिशूल के साथ नगाड़ों की गुंज के साथ भारी मात्रा में ढोल-नगाड़े बजाकर माहौल को शिव भक्ती ओर श्रध्दा पूर्ण तरीके से साथ-साथ रहें।
शहर वासियों ने भोलेभंडारी की भभूत अपनी ललाट पर लगवा कर शिव भक्ती का प्रसाद ग्रहण किया।
शोभायात्रा के साथ पुरे रुट पर पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद इंतजाम किए गए। जुलूस यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत: सोजत सेवा मंडल की प्रेरणा से सुमित्रा सेन का मरणोपरांत नेत्रदान, दो लोगों को मिलेगा नया जीवन।

सनातनी सेना प्रमुख ने टोल नाकों पर स्वच्छ शौचालय की मांग की