in

सनातनी सेना प्रमुख ने टोल नाकों पर स्वच्छ शौचालय की मांग की

*सनातनी सेना प्रमुख हीर सिंह राजपुरोहित ने टोल नाकों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने कि की मांग*

 

पाली जिला मुख्यालय पर सुमेरपुर अहमदाबाद रुट पर सांडेराव के नजदीक बिरामी टोल नाके पर आम जनता की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग नियमों के अंतर्गत शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाने के आदेश केंद्रीय मंत्री द्वारा जारी किए जाने के बावजूद भी वहां अस्त-व्यस्त गंदगी से भरे शौचालय को देखकर सनातनी सेना जिला प्रमुख हीर सिंह राजपुरोहित ने टोल कर्मचारियों को अवगत कराया जहां पुरुष ओर महिलाएं अपने नित्यकर्म के सुविधा चाहतें हैं।मगर टोल कर्मीयों की हठधर्मिता ओर टालमटोल का रवैया रहा।

सेना प्रमुख राजपुरोहित ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि बिरामी टोल सहित हाईवे के टोल नाकों के प्रबंधको को आदेश कर पांबद करे की आमजन की सुविधा के लिए शौचालयों को साफ सुथरा ओर व्यवस्थित तरीक़े से जल की व्यवस्था के साथ सुचारू रूप से रखें अन्यथा सनातनी सेना टोल नाकों पर जाकर कड़ा प्रतिरोध कर प्रदर्शन करेगी। श्री राजपुरोहित ने टोल पर फर्स्ट एड सुविधा के साथ-साथ आमजन के लिए सुलभ शौचालय व्यवस्थित कराने का आव्हान किया।

ओर केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार के परिवहन मंत्री से तत्काल कार्यवाही की मांग की। ओर नियमानुसार 60किलोमीटर के भीतर एक ही टोल नाका होने की मांग भी की।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्राचीन मंदिर सोमनाथ धणी की शोभायात्रा शहर भ्रमण कर भक्तों को किया भक्ती में लीन

बड़ी खबर: राजस्थान में महंगे होंगे चुनाई पत्थर, बजरी और अन्य मिनरल — रॉयल्टी दरों में 10 से 30% तक की बढ़ोतरी