पीपलिया कलां। क्षेत्र में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार को खुलकर सामने आया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और जीएसएस पीपलिया कलां के सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल रोकने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्मार्ट मीटरों के बाद बिजली बिलों में भारी अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं। अत्यधिक शुल्क और तकनीकी गड़बड़ियों के चलते उपभोक्ताओं को अनावश्यक आर्थिक भार झेलना पड़ रहा है, जिससे आमजन बेहद परेशान हैं।
प्रदर्शन के दौरान ओमप्रकाश भाटी, वार्ड पंच रमेश सरगरा, इमरान हुसैन, गनी मोहम्मद, दिनेश दास, अनिल, मनोहर भाटी, रमेश भाटी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई गई, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने पारंपरिक मीटर ही बनाए रखने की मांग की, ताकि आम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े।


