in

सोजत: बुथ लेवल एजेंट मतदाता व बीएलओ के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी : बौराणा, नगरपालिका सभागार मे हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम।

सोजत सिटी।निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आगामी राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) द्वारा मतदाताओं की गहन जांच की जाएगी। इस महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने हेतु राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

नगरपालिका सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक सुरेश बौराणा और सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान में इस प्रकार का विशेष पुनरीक्षण कार्य अंतिम बार वर्ष 2002 में किया गया था। उस समय की अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों को आधार मानते हुए इस बार पुनरीक्षण किया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान मतदाताओं को आयु वर्ग के अनुसार तीन श्रेणियों में विभाजित करने, आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी देने तथा वर्ष 2002 की मतदाता सूची को डाउनलोड करने की विधि समझाई गई। साथ ही आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर विशेष बल दिया गया।

प्रशिक्षण सत्र में मनोहर पालड़िया ने बूथ लेवल एजेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की नींव बूथ स्तर पर मजबूत होती है। ऐसे में बीएलए और बीएलओ के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है। दोनों को सजगता एवं ईमानदारी से कार्य करना चाहिए।

इस प्रशिक्षण में बूथ लेवल एजेंट्स को हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम में भगवानसिंह, सत्यप्रकाश चौहान, हरिश जागिंड, सुमेरसिंह, कैलाश पाराशर और सुरेंद्र सिंह लखावत का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

इस संबंध में जानकारी चुनाव शाखा सोजत के मनोहर पालड़िया द्वारा दी गई।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीपलिया कलां में स्मार्ट बिजली मीटरों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन।