पाली | शहर के पांच मौखा पुलिया के पास 6 करोड़ रुपये की लागत से तैयार भाजपा कार्यालय का रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने निरीक्षण किया। दो वर्षों में निर्मित यह कार्यालय उद्घाटन से पहले अंतिम चरण में है और अगले दो माह में इसका लोकार्पण होने की संभावना है। निरीक्षण के दौरान राठौड़ करीब एक घंटे तक परिसर में रहे और निर्माण कार्य की बारीकी से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
डम्पिंग यार्ड पर नाराजगी
निरीक्षण के दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यालय के पीछे बने डम्पिंग यार्ड में फैले कचरे को देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह कचरा बरसाती नाले के जरिए सिटी टैंक लखोटिया और लोडिया तालाब तक पहुंचकर पानी को प्रदूषित करेगा, जिससे शहरवासियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम और यूआईटी अधिकारियों को तुरंत कचरा निस्तारण और लोडिया तालाब की सुरक्षा के लिए दीवार निर्माण के निर्देश दिए।

सिंचाई विभाग पर सवाल
राठौड़ ने सिंचाई विभाग की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई, क्योंकि निरीक्षण के लिए विभाग के अधिकारी की बजाय एकाउंटेंट को भेजा गया था, जिसे निर्माण संबंधी जानकारी नहीं थी। उन्होंने इस पर आपत्ति जताते हुए संबंधित अधिकारी को फोन कर फटकार लगाई।

भवन की विशेषताएं
भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी के अनुसार, 2 हजार वर्गमीटर भूमि पर बना यह दो मंजिला कार्यालय भूकंप और अग्नि सुरक्षा मानकों पर खरा उतरेगा। भवन में 300 लोगों की क्षमता वाला मीटिंग हॉल, प्रोजेक्टर, फर्नीचर, वाई-फाई, संगठन व जिलाध्यक्ष के चैंबर, कॉन्फ्रेंस हॉल, महिला-पुरुषों के लिए 10 लेट बाथ, किचन, 20 कार और 50 बाइक पार्किंग, लग्जरी विज़िटर रूम, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम और आईटी रूम जैसी सुविधाएं होंगी।
भवन का उद्घाटन संभवतः अगले दो महीनों में किया जाएगा।


