पाली। बुधवार सुबह औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 9 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि 62 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में 6 साल की बच्ची भी चोटिल हुई है, जिसका उपचार जारी है।
घटना राजेंद्र नगर राधा कृष्ण मंदिर के पास हुई। बाइक सवार 62 वर्षीय बाबूलाल जांगिड़ पुत्र पूनाराम जांगिड़, मोहल्ले की ही बच्चियों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हर्षिता (9) पुत्री हेमराज चारण की मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन वैष्णवी (6) घायल हो गई।
मृतक हर्षिता के पिता हेमराज चारण बेटी की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गए। रोते हुए उन्होंने कहा — “मेरी हर्षिता ने जिद करके झूला मंगवाया था, अब झूला कौन झूलेगा।” उनकी यह पीड़ा सुनकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग बांगड़ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


