पाली।शहर की जर्जर सड़कों को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि खस्ताहाल सड़कों की तुरंत मरम्मत करवाई जाए, ताकि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और किसी मासूम कि जान आफत मे ना आए।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में कई जगह सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। इन सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल हो चुके हैं। हाल ही में हुए हादसे में एक बच्ची की मौत के बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया।
लोगों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द ही सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई।


