पाली के इंद्रा कॉलोनी विस्तार में रहने वाले 45 वर्षीय प्लम्बर चम्पालाल सरगरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों और समाजजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।

क्या है मामला?
चम्पालाल सरगरा मंगलवार सुबह काम पर गए थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। फोन पर भी कोई संपर्क नहीं हो सका। बुधवार सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की और नया गांव पहुंचे, जहां रमेश बंजारा नामक युवक के अवैध रूप से संचालित कमरे में उनका शव मिला। परिजनों का आरोप है कि शव पर चोटों के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका गहरी हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
CO सिटी ऊषा यादव ने परिजनों को बताया कि आरोपी रमेश बंजारा को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा। इसके बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए और शव दोपहर में ले गए।
मौके पर मौजूद रहे लोग
मौके पर बाबूलाल आर्य, हकीम भाई, महबूब टी, राकेश पंवार, गोवर्धन लाल, कमलेश चौहान, घीसू लाल, मिश्रीलाल पवार, प्रकाश चौहान, भगवान गहलोत, मनोहर मंडिया रोड, मांगीलाल एडवोकेट, चेतन चौहान, रमेश गिरादडा सहित कई लोग मौजूद रहे।

