पाली। शहर के पुलिस लाइन स्थित श्री सुल्तान उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय विशेष शिविर का सफल समापन हो गया। केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से लगाए गए इस शिविर में हज़ारों लोगों ने पंजीकरण कराया और सैकड़ों पात्र लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिया गया, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।
शिविर के अंतिम दिन वय वंदन योजना के तहत 135 वरिष्ठ नागरिकों को कार्ड वितरित किए गए, जिससे उन्हें 5 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। वहीं, असंगठित क्षेत्र के 150 मजदूरों के ई-श्रमिक कार्ड बनाकर दिए गए। इसके अलावा, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना में 125 छोटे व्यापारियों ने आवेदन किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 12 परिवारों ने अपने घर का सपना पूरा करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया। शिविर में लगे निःशुल्क चिकित्सा शिविर में भी 135 मरीज़ों ने स्वास्थ्य जांच और परामर्श का लाभ उठाया।
कैबिनेट मंत्री ने की सराहना
समापन समारोह में पहुँचे कैबिनेट मंत्री श्री जोगाराम पटेल का साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों से बातचीत की और इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “जब इस तरह के शिविर गाँव और शहर स्तर पर आयोजित होते हैं, तभी सरकारी योजनाओं का लाभ सही मायनों में आमजन तक पहुँचता है।”

इस अवसर पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पुखराज पटेल, मानवेन्द्र सिंह भाटी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। त्रिलोक चौधरी, अजय वैष्णव एवं मुकेश पटेल के नेतृत्व में शिविर का सफल संचालन किया गया, जिसे लोगों ने जनसेवा की एक अनूठी मिसाल बताया।


