पाली। कोतवाली थाना पुलिस ने जनरल स्टोर में हुई लाखों की चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दुकान संचालक का परिचित भी शामिल है, जिसने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची थी।
ऐसे हुई थी वारदात
सिंधी कॉलोनी निवासी मनोहरलाल (55) पुत्र दयाराम ने रिपोर्ट दी थी कि सूरजपोल गुरुद्वारे के पास उसकी किराने की दुकान है। चोरी से बचाने के लिए उसने दुकान में एक स्टील के डिब्बे में करीब 3 तोला सोने के गहने और 25 हजार रुपए छुपाकर रखे थे। 8 सितम्बर की रात अज्ञात चोरों ने दुकान की छत की जाली तोड़ी और स्टील डिब्बे का ताला तोड़कर गहने व नगदी चुरा ले गए।
परिचित निकला मास्टरमाइंड
जांच में सामने आया कि चोरी की साजिश सूरजपोल भील बस्ती निवासी विक्रम (27) पुत्र मनोज कुमार ने रची थी। वह दुकान पर अक्सर सामान लेने आता-जाता था और जानता था कि दुकान में गहने व रुपए रखे हुए हैं। इसी लालच में उसने अपने तीन साथियों को शामिल कर चोरी की योजना बनाई।
गिरफ्तार आरोपी
ASP विपिन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम के साथ मंडिया रोड निवासी कयुम उर्फ करीम (24), धनावास हाल गुरलाई मार्ग निवासी पुरण (25) और प्रतापनगर निवासी किशनाराम उर्फ किशन शामिल हैं।
टीम का योगदान
SP आदर्श सिंधु के निर्देशन और कोतवाल अनिल विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम ने CCTV फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई। ASI भंवरूराम, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र बागोरा, महेश कुमार, प्रेमसुख, दयालराम, भंवरसिंह और सुरेश ने विशेष भूमिका निभाई।


