in

पाली में धूमधाम से निकाली गई भगवान श्री अग्रसेन जी की शोभायात्रा।

पाली। भगवान श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर सोमवार को पाली शहर में अग्रवाल मंडल की ओर से भगवान अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग शामिल हुए। गाजे-बाजे और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच शहर के विभिन्न मार्गों से गुज़री इस यात्रा का जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया।

सुबह करीब दस बजे फतेहपुरिया पोल से प्रारंभ हुई शोभायात्रा अग्रसेन भवन पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान पुरुष जहां भगवान अग्रसेन के जयकारे लगा रहे थे, वहीं महिलाएं मंगल गीत गाकर माहौल को धर्ममय बना रही थीं। युवा पूरे उत्साह के साथ डांस करते हुए शोभायात्रा की रौनक बढ़ा रहे थे। बच्चों का बैंड और भगवान अग्रसेन का सुसज्जित रथ आकर्षण का केंद्र रहा।

शोभायात्रा में भगवान अग्रसेन की झांकी के साथ ही बाहुबली हनुमान, भगवान श्रीगणेश का स्वांग रचे कलाकार और राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी ने भी सभी का मन मोह लिया। पूरे रास्ते समाजजन और विभिन्न संगठनों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

एशिया कप 2025: अभिषेक शर्मा का तूफानी रिकॉर्ड, सबसे कम गेंदों में पूरे किए 50 छक्के।