पाली। गुरुवार रात होटल सिद्धार्थ में आयोजित गरबा महोत्सव में टीवी सीरियल्स की मशहूर अभिनेत्री कावेरी प्रियम ने शिरकत कर महोत्सव की रौनक बढ़ा दी।
उन्होंने शहरवासियों के साथ गरबा खेलते हुए जमकर उत्सव का आनंद लिया।
कावेरी प्रियम, जिन्होंने ‘ये रिश्ते हैं प्यार के…’, ‘गुम है किसी के प्यार में…’, ‘दिल दी गल्ला’, ‘शक्ति’, ‘नागिन’, ‘जिद्दी दिल माने ना’ और ‘लव यात्री’ जैसे लोकप्रिय सीरियल्स में काम किया है, को देखने और उनके साथ गरबा खेलने के लिए दर्शकों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।
पालीवासियों ने जीता दिल
कार्यक्रम के दौरान कावेरी ने कहा –
“पाली आकर बहुत अच्छा लगा। सच कहूं तो पालीवासियों ने दिल जीत लिया। यहां का माहौल बेहद शानदार है और मैं फिर से यहां आना चाहूंगी।”
कावेरी ने मिठाइयों का भी लिया स्वाद
पाली की मशहूर मिठाइयों और व्यंजनों का स्वाद लेने का अनुभव साझा करते हुए कावेरी ने बताया –
“मैंने पाली का फेमस हलुआ, मेड़तिया की मिठाइयां और जेठामुला की कचौरी खाई। सच में सभी का टेस्ट लाजवाब है। कुछ मिठाइयां तो मैं पैक करवा कर साथ ले जा रही हूं।”
नए प्रोजेक्ट्स पर काम
अभिनेत्री ने बताया कि फिलहाल वे यूट्यूब पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘दूरियां’ में नजर आ रही हैं, जिसके 9 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। इसके अलावा वे जल्द ही कई नए टीवी शो और प्रोजेक्ट्स में भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।
पाली के गरबा महोत्सव में कावेरी प्रियम की मौजूदगी ने न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित किया बल्कि शहर की सांस्कृतिक शाम को भी यादगार बना दिया।
