सोजत रोड (पाली)। पीएम राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, सोजत रोड में रविवार को पुस्तक विमोचन एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोजत विधायक श्रीमती शोभा चौहान तथा विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी मसीगाराम रहे।
संस्था प्रधान चेलाराम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में पुस्तक विमोचन के साथ ही विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों ने विज्ञान की विभिन्न शाखाओं पर आधारित नवीन प्रयोगों का प्रदर्शन किया, जिसे अतिथियों ने सराहा।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती शोभा चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “विज्ञान जीवन का अभिन्न हिस्सा है, और विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक शिक्षा के माध्यम से नई सोच विकसित करनी चाहिए।”
उन्होंने विद्यालय परिवार की इस पहल की सराहना करते हुए विद्यालय को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जिला संयोजक कुंदन सिंह पवार, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल सीरवी, शक्ति केंद्र संयोजक दिलीप खाटेड, पूर्व नगर अध्यक्ष आलोक लड्ढा, ज्ञानचंद उपाध्याय, दलपत सिंह चंदवास, शिवचंद दाधीच, पवन गहलोत, मंडल मीडिया प्रभारी विनय शर्मा, संजय सिंह चौहान, मनीष जैन, लक्ष्मण सिंह भाटी, ओमप्रकाश मंडोरा, लक्ष्मीकांत भाटी, अशोक त्रिवेदी, ओमप्रकाश जोशी, हेमाराम सोलंकी, तुलसीराम बेरवा, कमल सोनी, मनोज त्रिवेदी, रतन मेवाड़ा, ओम वैष्णव, प्रकाश सिंह ठेकेदार, पारस माली सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व अभिभावक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक गजेन्द्र गर्ग ने किया।

