पाली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ‘विकास रथ’ आज सोमनाथ मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में पहुँचा। रामदेव रोड, सिन्धी कॉलोनी और पुनायता रोड सहित कई स्थानों पर स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं ने रथ का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस रथ के माध्यम से आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से ‘मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना’ पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक संबल देने के लिए 18 से 60 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को जन-आधार के माध्यम से एक वित्तीय वर्ष में 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना से गरीब परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है।
ये रहे उपस्थित:
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश पंवार, कार्यक्रम संयोजक कमल शर्मा, पूर्व उप महापौर ललित प्रीतमानी, पुनाराम चौधरी, मंडल महामंत्री प्रताप सिंह राठौड़, कल्याण सिंह सोलंकी, पूर्व पार्षद घेवर पटेल, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, अन्नू सोलंकी, नरेंद्र तिवाड़ी, रणवीर सिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्र निहलानी, जय थावानी, राकेश जोशी, संपत शर्मा, नरेश गेहलोत, लाल पूरी, निर्मल जोशी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


