in

संवैधानिक संस्थानों के दुरुपयोग के खिलाफ पाली कांग्रेस का हल्ला बोल, आज जिला कलेक्ट्रेट पर होगा प्रदर्शन”

पाली: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्देशानुसार और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के आह्वान पर आज बुधवार को पाली में विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह प्रदर्शन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ED व अन्य संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरोध में किया जा रहा है।

जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी पर लगाए गए झूठे मुकदमों को खारिज करना और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को फटकार लगाना यह साबित करता है कि सरकार राजनीतिक द्वेष के तहत काम कर रही है।

इसी के विरोध में आज दोपहर 12:00 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। इस दौरान जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन, पूर्व विधायक, सासंद/विधायक प्रत्याशी, पार्षद और ब्लॉक-मंडल अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

 

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाजपा विकास रथ का सोमनाथ मंडल में भव्य स्वागत, सरकारी योजनाओं का किया प्रचार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने किया धरना प्रदर्शन भाजपा सरकार का जताया विरोध