in

पाली: मीटर लगाने को लेकर विवाद, लाठियों से हमला—देवर-भाभी घायल, CCTV में कैद हुई वारदात।

पाली शहर के सुभाष नगर बी इलाके में लाइट का मीटर लगाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया। इस मारपीट में देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

घटना को लेकर सुभाष नगर बी निवासी दिनेश पुत्र कानाराम बंजारा ने औद्योगिक थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मोहल्ले के तीन-चार युवक एक लाइट मीटर लगाने वाले को लेकर मौके पर पहुंचे। आरोप है कि मीटर लगाने वाले ने मुख्य रोड की ओर बने दूसरे प्लॉट का लाइट मीटर खोलकर उसे उनके प्लॉट की तरफ लगाने की कोशिश की।

इस पर दिनेश के भाई जगदीश ने आपत्ति जताते हुए मीटर लगाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। आरोप है कि गुस्से में आकर तीन-चार युवकों ने जगदीश पर लाठियों से हमला कर दिया।

बीच-बचाव में आई पत्नी से भी मारपीट…

मारपीट के दौरान जब जगदीश की पत्नी लक्ष्मी बीच-बचाव करने पहुंची, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। हमले में देवर-भाभी दोनों घायल हो गए। परिजन उन्हें तुरंत बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां दोनों का इलाज जारी है।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना..

मारपीट की यह घटना इलाके में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में युवक लाठियों से हमला करते हुए साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पहले भी हो चुका है हमला, कार्रवाई न होने का आरोप..

पीड़ित दिनेश बंजारा ने बताया कि प्लॉट को लेकर चल रहे विवाद में 26 दिसंबर को भी उनके परिवार पर हमला हुआ था, जिसमें तीनों भाई घायल हो गए थे। उनका आरोप है कि उस समय औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर वे 29 दिसंबर को एसपी से मिले थे, लेकिन इसके बावजूद एक बार फिर हमला होने से परिवार में डर का माहौल है।

पुलिस का बयान..

औद्योगिक थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। CCTV फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वार्ड नंबर 11में फैली अव्यवस्था गंदगी ने बनाया साम्राज्य निवासी मुश्किल में

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की तैयारी, जनवरी 2026 में राजस्थान में होगा निजी समारोह।