बालेसर (जोधपुर)। जोधपुर जिले के बालेसर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामसिंह नगर की बेटी हिमांशी भाटी आगामी 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में देशभर से आए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेट्स के साथ प्रतिनिधित्व करेंगी। हिमांशी के चयन से पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।

हिमांशी भाटी ग्राम पंचायत रामसिंह नगर के सरपंच मदन सिंह भाटी की पौत्री तथा भंवरसिंह भाटी की पुत्री हैं। वह वर्तमान में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा से बी.टेक. द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर के एक निजी विद्यालय से प्रथम से बारहवीं कक्षा तक पूर्ण की है। उनके पिता भंवरसिंह भाटी भारतीय सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि परिवार में एक छोटा भाई भी है, जो वर्तमान में बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत है।
गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के लिए राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के एनसीसी आर्मी विंग से कुल तीन कैडेट्स का चयन किया गया है। यह चयन कठिन प्रशिक्षण, अनुशासन, शारीरिक दक्षता, नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है।
कैडेट वीरेंद्र मीणा का चयन प्रधानमंत्री रैली के लिए किया गया है, जहां वे अनुशासित मार्च पास्ट व सामूहिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
कैडेट हिमांशी सिंह भाटी का चयन कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है, जहां वे राष्ट्र के समक्ष एनसीसी का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कैडेट ट्विंकल दाधीच का चयन गार्ड ऑफ ऑनर (सम्मान गार्ड) के लिए हुआ है, जिसे अत्यंत गौरवपूर्ण और जिम्मेदारीपूर्ण दायित्व माना जाता है।
इन कैडेट्स का चयन विभिन्न स्तरों पर आयोजित प्रशिक्षण शिविरों व चयन प्रक्रियाओं के माध्यम से किया गया, जिनमें ड्रिल, फायरिंग, मानचित्र अध्ययन, व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल रहीं।

हिमांशी भाटी के कर्तव्य पथ पर परेड में शामिल होने की खबर मिलते ही रामसिंह नगर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और शुभचिंतकों ने हिमांशी को बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


