in

सोजत में आर.जे.22 न्यूज के नववर्ष 2026 कैलेण्डर का भव्य विमोचन, विधायक शोभाजी चौहान रहीं मुख्य अतिथि।

सोजत। आर.जे.22 न्यूज पोर्टल द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के कैलेण्डर का भव्य विमोचन सोजत विधायक श्रीमती शोभाजी चौहान के करकमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

विमोचन अवसर पर विधायक श्रीमती शोभाजी चौहान ने आर.जे.22 न्यूज की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आर.जे.22 पाली जिले का सबसे तेजी से उभरता हुआ न्यूज पोर्टल है, जो स्थानीय समाचारों को सरल, सहज और प्रभावी भाषा में आमजन तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के इस दौर में आर.जे.22 जैसे पोर्टल जनसमस्याओं, सामाजिक गतिविधियों एवं सकारात्मक समाचारों को प्रमुखता से प्रस्तुत कर लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं।

कार्यक्रम में विधायक के साथ पाली जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरपतराज सोलंकी, सोजत नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जुगलकिशोर निकुंम, सोजत उपखंड पत्रकार संघ अध्यक्ष अशोक खिंची, पार्षद तरुण सोलंकी, किशन गेहलोत, नत्थाराम बोराणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने आर.जे.22 के कार्यों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कैलेण्डर विमोचन के पश्चात आर.जे.22 के ब्यूरो चीफ मोहम्मद जाहिद गौरी एवं एम.डी. अकरम खान ने विधायक श्रीमती शोभाजी चौहान सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आर.जे.22 न्यूज आगे भी निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता के मूल्यों के साथ कार्य करता रहेगा तथा क्षेत्र की आवाज को मजबूती से मंच प्रदान करता रहेगा।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और उपस्थितजनों ने नववर्ष 2026 के लिए शुभकामनाएं

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसान केसरी जननायक स्वर्गीय बलदेव राम जी मिर्धा की 137वीं जयंती कल मनाई जाएगी

राम रहीम कॉलोनी में सड़क निर्माण पर भारी विरोध, जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने रुकवाया काम