पाली। जिले में पुलिस ने चोरी की लगातार हो रही वारदातों का खुलासा करते हुए तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं और अपनी नशे की जरूरतें पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जिले के विभिन्न इलाकों में दुकानों और मकानों में चोरी करना स्वीकार किया है।
उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया कुछ सामान भी बरामद कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों भाई मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम देते थे।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्होंने और किन-किन स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को चोरी से संबंधित कोई जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।

