in

मुंबई: जुहू में अक्षय कुमार की कार का एक्सीडेंट, बड़ा हादसा टला।

मुंबई के जुहू इलाके में सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में अभिनेता अक्षय कुमार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार पहले एक ऑटो रिक्शा से टकराई, जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर अक्षय कुमार की कार से जा भिड़ा।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय अक्षय कुमार और उनकी पत्नी काफिले की आगे चल रही दूसरी कार में सवार थे। उस कार को भी हल्की टक्कर लगी, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और नुकसान मामूली बताया जा रहा है।

हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि मर्सिडीज की तेज रफ्तार और लापरवाही इस हादसे की मुख्य वजह थी या नहीं।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और बड़ा नुकसान टल गया।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आगामी 26जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गली गली तिरंगा झंडा वितरण कर रहे बूंदू भाई ओर एकता और अखंडता का दे रहे संदेश

सोजत में ‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन का आयोजन; युवाओं ने जोश के साथ दिया स्वदेशी अपनाने का संदेश