in

पाली में रिश्तों की आड़ में ठगी: बहन-बहनोई पर करीब एक करोड़ के गहने हड़पने का आरोप,मामला हुआ दर्ज।

पाली जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी ही बहन और बहनोई पर करीब एक करोड़ रुपए के सोने-चांदी के गहने हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में टीपी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टीपी नगर थानाधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया ने बताया कि पाली जिले के चाडवास (सोजत) निवासी मुकेश सोनी पुत्र गणपतलाल सोनी ने रिपोर्ट दी है। पीड़ित के अनुसार लालकी गांव (रोहट) में उसकी सोने-चांदी की दुकान है। करीब एक साल पहले उसकी बहन तारा और बहनोई प्रकाश सोनी, जो पाली शहर के विद्या नगर में रहते हैं, उससे मिले और व्यापार बढ़ाने के नाम पर उधार में गहने व रुपए मांगे।

रिश्ते का भरोसा कर मुकेश ने करीब 12 लाख रुपए नकद और 4 किलो चांदी के गहने उन्हें दे दिए। इसके बाद बहन ने व्यापार ठीक नहीं चलने की बात कहकर और गहनों की मांग की, जिस पर पीड़ित ने 481 ग्राम सोने के गहने और सौंप दिए। पीड़ित का कहना है कि इन सभी गहनों की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।

रिपोर्ट में बताया गया कि 16 जुलाई 2025 को जब उसकी पत्नी गहने वापस मांगने गई तो बहन-बहनोई ने झगड़ा किया और लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद 7 नवंबर 2025 को भी जब वे उनके घर पहुंचे तो विवाद हुआ।

आखिरकार परेशान होकर पीड़ित ने टीपी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1971 के युद्ध की भव्य कहानी लेकर आई ‘बॉर्डर 2’, देशभक्ति और बलिदान का दमदार सिनेमाई सफर।

देसूरी नाल में भीषण सड़क हादसा: ट्रक–सवारी गाड़ी की टक्कर में 13 घायल, 11 पाली रेफर।