in

देसूरी नाल में भीषण सड़क हादसा: ट्रक–सवारी गाड़ी की टक्कर में 13 घायल, 11 पाली रेफर।

पाली जिले के देसूरी नाल क्षेत्र में शनिवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। मेगा हाईवे पर पंजाब मोड़ के पास ट्रक और सवारी गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत में सवारी गाड़ी में सवार सभी 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 11 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर किया गया है।

हादसा शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब ब्यावर से आबूरोड की ओर जा रही सवारी गाड़ी देसूरी से चारभुजा की तरफ आ रहे ट्रक से टकरा गई। सवारी गाड़ी में केटरिंग का काम करने वाले लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सभी यात्री घायल हो गए।

तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। देसूरी, नाडोल, सादड़ी और बाली से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को देसूरी उपजिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉ. राजकुमार और डॉ. करण कुमार सहित मेडिकल स्टाफ ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर हालत को देखते हुए 11 लोगों को पाली रेफर किया गया।

घायलों की पहचान इस प्रकार है:-

संजय (23) निवासी फिरोजाबाद, मनोज (35) निवासी आगरा, राजा (30) निवासी आगरा, मनोज (22) निवासी फिरोजाबाद, सीताराम (40) निवासी टोडारायसिंह, सौरभ (19) निवासी आगरा, जीतू जांगिड़ (28) निवासी अलवर, पंकज (23) निवासी फिरोजाबाद, राजू (21) निवासी बलाडा जेतारण, सलीम (40) निवासी सारणिया ब्यावर, रतन (25) निवासी सेवारिया जेतारण और उमेश (20) निवासी आगरा।

घटना की सूचना पर देसूरी थानाधिकारी ऊर्जाराम पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और अंधेरे को हादसे का संभावित कारण माना जा रहा है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में रिश्तों की आड़ में ठगी: बहन-बहनोई पर करीब एक करोड़ के गहने हड़पने का आरोप,मामला हुआ दर्ज।

आगामी 28जनवरी को भव्य रक्तदान शिविर होगा आयोजित तैयारियां जोरों शोरों से