पाली। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर पाली के जालोर दरवाज़ा स्थित दीप विद्या आश्रम सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती नीलम दवे द्वारा ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।

इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। बच्चों की मासूम अदाओं और राष्ट्रप्रेम से भरी प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।
कार्यक्रम में कक्षा 4 के छात्र अब्दुल समद ने अंग्रेज़ी में प्रभावशाली भाषण देते हुए 26 जनवरी के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और संविधान को भारत की आत्मा बताया। वहीं कक्षा 4 के छात्र मोहम्मद असद और कक्षा 9 की छात्रा निदा बनो ने भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों पर जानकारी साझा करते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद किया।
विद्यालय निदेशक अकरम खान ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों पर चलने और एक मजबूत, न्यायपूर्ण व समरस भारत के निर्माण का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किए गए तथा बच्चों के लिए मिष्ठान्न की व्यवस्था इक़बाल भाई डॉन साहब द्वारा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे आयोजन और भी गरिमामय बन गया।
