*नवनियुक्त कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह खिंची का किया सम्मान*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री रविन्द्र सिंह खिंची के पुनः कोतवाली प्रभारी पद पर नियुक्ति होने पर
स्थानीय वार्ड पार्षद अकरम खिलेरी व प्रतिनिधि मंडल द्वारा माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर असलम रंगरेज निशार कुरैशी मोहम्मद साबीर रंगरेज मीरा टेंट व निशार भाई मोयल वकील भाई रंगरेज एंव
रिज़वान कुरैशी चौधरी ने भी मुबारकबाद दी। ज्ञात रहे श्री रविन्द्र सिंह खिंची पूर्व में भी कोतवाली पुलिस थाना का कार्यभार संभाल चुके हैं।आप के कार्यकाल में अपराधियों में भय ओर आमजन में विश्वास बना हुआ था।ओर खिंची सख्त अनुशासन ओर ईमानदार छवि के दबंग पुलिस अधिकारी के रुप में थाना क्षेत्र में आमजनता के दिलो पर छाप छोड़ चुके हैं।
निसंदेह आपके दुबारा कोतवाली थाना में नियुक्ति आम जनता के राहत की खबर है।आम आदमी का पुलिस प्रशासन पर
ओर ज्यादा विश्वास क़ायम होंगा।ओर अपराध ओर अपराधियों पर अंकुश लगेगा।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी********-
