सोजत रोड। सोजत रोड निवासी हसन बागवान पुत्र बशीर भाई बागवान की कल एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। सोजत रोड़ टेन्ट एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष अक्षय कुमार सेन ने बताया कि हसन फ्लावर डेकोरेशन से संबंधित डेकोरेशन का कार्य करता था और वह कल आउवा में एक कार्यक्रम के लिए फ्लावर डेकोरेशन का काम कर रहा था। इसी दौरान कार्य करते समय उसे बिजली के तार से करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल मदद का प्रयास किया गया और हसन को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा इतना अचानक था कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
हसन बागवान एक मेहनती और कुशल युवक के रूप में जाना जाता था। उसके असमय निधन से न केवल उसका परिवार बल्कि पूरा मोहल्ला स्तब्ध है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।
हसन के पिता बशीर बागवान सोजत रोड़ मे राज्स्थान फ्लावर डेकोरेशन के नाम से फ्लावर डेकोरेशन का कार्य करते है।
इस अत्यंत दुखद घटना पर सोजत तहसील टेन्ट किराया समिति और चैयरमैन मुकेश टाँक,अध्यक्ष प्रकाश गेहलोत(घाँची), सचिव प्रकाश गेहलोत(माली),सोजत रोड़ ब्लॉक अध्यक्ष अक्षय कुमार सेन, सोजत फ्लावर एसोसिएशन अध्यक्ष सुश्री संगीता चौहान सहित पुरी एसोसिएशन ने शोक प्रकट कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा कि शाँति के लिए प्रार्थना कि।
स्थानीय प्रशासन द्वारा हादसे की जांच की जा रही है, साथ ही विद्युत सुरक्षा से जुड़े पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।