पाली। नगर निगम पाली में अधिशाषी अभियंता पद पर कार्यरत हमारे हरदिल अज़ीज़ जनाब कलीम अशरफ साहब की हज के पाक और मुकद्दस सफर पर रवाना होने के उपलक्ष्य में आज (रमज़ान ग्रुप) द्वारा एक विशेष निजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कलीम अशरफ साहब को फूलों की माला पहनाकर और पारंपरिक साफा बांधकर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनों ने उन्हें हज यात्रा के लिए दिल से मुबारकबाद दी और उनकी यात्रा की कुबूलियत व खैरियत की दुआ की।
इस मौके पर समाज के कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें इंसाफ अली सोलंकी, रज़ा अली, जाहिद गौरी, आरिफ अली, जीशान अली रंगरेज, मुनाजिर अली, इमरान अली, सन्नु बॉस, मोहसिन अली डायर और मक़बूल अहमद विशेष रूप से शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर अपने अज़ीज़ साथी को इस पाक सफर की ढेरों शुभकामनाएं दीं।
इस आयोजन में भाईचारे, मोहब्बत और समाजिक एकता की झलक साफ नजर आई। सभी ने उम्मीद जताई कि कलीम अशरफ साहब की हज यात्रा बरकत और अमन के साथ पूरी हो और वे अपने परिवार तथा समाज के लिए दुआएं लेकर लौटें।