पाली, 31 जुलाई 2025
पाली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई को पाली कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस उपलक्ष्य में बुधवार को मस्तान बाबा चौराहे पर पटाखे फोड़े गए और मिठाइयों का वितरण कर खुशी मनाई गई। समर्थकों ने हकीम भाई को साफा व माला पहनाकर पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया।
इस मौके पर कांग्रेसजनों ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा पाली विधायक भीमराज भाटी का आभार जताया, जिनके मार्गदर्शन में यह नियुक्ति हुई।
गौरतलब है कि हकीम भाई वर्तमान में पाली जिला मुस्लिम समाज के सदर और नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं और अब उन्हें ब्लॉक अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व से नवाजा गया है।
इस अवसर पर पाली जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड़, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब टी, प्रकाश चौहान, डॉ. रमेश कुमार चावला, ताराचंद चंदनानी, मुकेश देवासी, तालिब अली, दिनेश पंवार, अजीज लीडर, हसन भाटी, हसन जे एम, सुलेमान, अमान, महेंद्र सर्राफ सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हकीम भाई का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान गगनभेदी नारों और उत्सव के माहौल ने समूचे क्षेत्र को हकिम भाई मय बना दिया।