in

पाली में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, बड़ा हादसा टला।

पाली। जनता कॉलोनी में बुधवार को एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान एक घर की रसोई में गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लग गई। हादसे के वक्त रसोई में महिलाएं खाना बना रही थीं। आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, जाट छात्रावास के सामने रहने वाले मनोज पंवार के घर पर उनके फूफाजी के देहांत के कारण सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उनकी पत्नी संतोष, देवरानी ममता और कामवाली बाई मिलकर रसोई में खाना बना रही थीं कि तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई।

तीनों महिलाएं घबराकर बाहर निकल आईं। मनोज पंवार ने हिम्मत दिखाते हुए जलते सिलेंडर को फर्स्ट फ्लोर से नीचे लाकर बुझाने की कोशिश की। उन्होंने बिस्तर गीला कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैल रही थी।

इस हादसे में किचन पूरी तरह जल गया और कुछ बिस्तर भी राख हो गए। सूचना मिलने पर एएसआई ओमप्रकाश चौधरी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

पीड़ित मनोज पंवार ने गैस एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सिलेंडर में पहले से ही कमी थी और इसे लगाते ही हादसा हो गया।

स्थानीय लोगों की तत्परता और युवक की बहादुरी से एक बड़ा हादसा टल गया।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे: राजस्थान के चूरू जिले को बड़ी सौगात, अब इन जिलों से होकर गुजरेगा हाई-स्पीड कॉरिडोर।

जोधपुर में दर्पण सिनेमा के पीछे लगी आग से फुटवियर गोदाम राख, हुआ भारी नुकसान ।