पाली। 25 मई — पाली के होटल मिंट में आयोजित ओपन शतरंज प्रतियोगिता में देश के चार राज्यों एवं राजस्थान के 14 जिलों सहित कुल 121 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पाली जिले से 60 खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता में फीडे मास्टर और अरनिया इंटरनेशनल मास्टर जैसे उच्च स्तरीय खिलाड़ियों ने भी भागीदारी कर आयोजन को गौरवान्वित किया।
ओपन श्रेणी में उदयपुर के अरुण कटारिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि उज्जैन के मृदुहास त्रिपाठी दूसरे एवं जोधपुर के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी भव्य कुमार मूलचंदानी ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को क्रमशः ₹11,000, ₹7,000 और ₹4,000 की पुरस्कार राशि एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में महिला, वेटरन, अंडर-30, अंडर-17, अंडर-9 और बेस्ट पाली प्लेयर जैसी विशेष श्रेणियों में भी मुकाबले हुए। इन सभी श्रेणियों में कुल ₹51,000 की नकद राशि और 65 मोमेंटो विजेताओं को प्रदान किए गए।
खिलाड़ियों और उनके परिजनों ने होटल मिंट की व्यवस्थाओं की सराहना की, वहीं अनुभवी खिलाड़ियों ने जूनियर खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए अपने अनुभव भी साझा किए।
इस आयोजन के दौरान जोधपुर के 14 वर्षीय भव्य मूलचंदानी द्वारा मास्टर वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमान नरेंद्र जी वर्मा, नरसिंह जी राजपुरोहित, मगराज जी संखलेचा, गौरव जी संखलेचा, सुनील जी भंडारी और हरीश जी पांडे मौजूद रहे।
Click to watch full video
प्रतियोगिता के संयोजक, जिला शतरंज संघ के सचिव चंद्रशेखर सोनी और उनकी टीम ने बताया कि पाली में शतरंज को बढ़ावा देने हेतु शीघ्र ही एक शतरंज अकादमी की स्थापना की जाएगी, जिसका शुभारंभ जल्द किया जाएगा।