जोधपुर। प्रतापनगर रॉयल्टी नाके के सामने स्थित डंपिंग स्टेशन के बाहर बारिश के पानी की निकासी न होने के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान सड़क पर जलभराव हो जाता है, जिससे दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। फिसलन भरी सड़क पर वाहन फिसलने की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है।
समाजसेवी मगराज कच्छवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तो केवल बारिश की शुरुआत है, आने वाले दिनों में रामदेवरा मेला शुरू होने वाला है। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए इसी मार्ग से गुजरते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम को जलभराव की समस्या का शीघ्र और स्थाई समाधान करना चाहिए।
स्थानीय निवासियों और आमजनता ने नगर निगम अधिकारियों से अपील की है कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके और कोई अप्रिय घटना न घटे। लोगों ने चेताया है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है।