पाली। शहर में एक बार फिर लापरवाह ड्राइविंग का नतीजा सामने आया है। 6 जुलाई की रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्रकार पन्नालाल चौहान ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि वह शनिवार रात करीब 9:30 बजे सूरजपोल से नया गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान नहर पुलिया के पास पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बाइक से गिर पड़े और उनके हाथ-पैर तथा सिर में चोटें आईं। उनकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत उन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका इलाज शुरू किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी कार चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।