in

हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू, 31 जुलाई अतिम तिथि

पाली से अमजद अली अल्फाज की रिपोर्ट।

पाली। हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हो गई है और इच्छुक हज यात्री 31 जुलाई तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।

केन्द्रीय हज प्रशिक्षक व पूर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज के अनुसार केन्द्रीय हज कमेटी ने हज 2026 को लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है, जिसमें इस बार आवेदन की प्राया में कुछ अहम बिंदुओं को स्पष्ट किया गया है। रंगरेज ने बताया कि प्रत्येक हज यात्री को यात्रा आरंभ करने से पूर्व प्रथम किस्त के रूप में 1 लाख 50 हजार रुपए हज कमेटी को जमा करवाने होंगे।

इसके अतिरिक्त, आवेदक का पासपोर्ट भी 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना आवश्यक है। यदि पासपोर्ट की वैधता इससे कम है तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

हज सेवक अमजद अली अल्फ़ाज़ ने बताया कि इच्छुक यात्री हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही मोबाइल एप के माध्यम से भी फॉर्म भरे जा सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे और किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सभी सूचनाएं सावधानीपूर्वक भरनी होगी। रंगरेज व जोया ने पाली सहित आसपास के सभी इच्छुक हज यात्रियों से समय पर आवेदन करने और जरूरी दस्तावेज तैयार रखने की अपील की है। उन्होंने सुझाव दिए कि पासपोर्ट की वैधता की जांच जरूर करें।

आवेदन भरते समय मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी सही भरें ताकि आवश्यक सूचना समय पर मिल सके। किसी सहायता के लिए अधिकृत हज स्वयंसेवकों से संपर्क करें।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, कार चालक फरार – सीसीटीवी में कैद हुई घटना।

मारवाड़ जंक्शन के चिरपटिया गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन गंभीर घायल, 11 गिरफ्तार।