in

पाली: सगाई में जा रहे परिवार की बाइक से टकराया डॉग, हादसे में युवक घायल, पत्नी-बेटी चोटिल।

पाली। रिश्तेदार की बेटी की सगाई में जा रहे एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब रास्ते में उनकी बाइक के आगे अचानक एक डॉग आ गया। डॉग से टकराने के कारण बाइक फिसल गई और हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी और बेटी को भी चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, पाली शहर के आनंद नगर निवासी भूरसिंह (50) पुत्र हरीसिंह अपनी पत्नी और बेटी के साथ गुरुवार को बाइक से मांडा गांव जा रहे थे। यह परिवार अपनी रिश्तेदारी में एक बेटी की सगाई में शामिल होने निकला था। इसी दौरान रास्ते में मठ के निकट अचानक एक डॉग उनकी बाइक के सामने आ गया। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।

हादसे में भूरसिंह के सिर और शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, उसकी पत्नी और बेटी भी चोटिल हुई हैं। मौके पर स्थानीय लोगों ने घायल को संभाला और तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां भूरसिंह का उपचार किया गया।

गनीमत रही कि हादसे में जान का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन हादसे ने खुशी के मौके को दर्द में बदल दिया।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजु कलाकार: टूटे दिल से बना सोशल मीडिया सेंसेशन, अब म्यूजिक एलबम में दिखेगा कमाल।

बारिश ने रपट को किया जर्जर अब्बासी ने किया मुआयना