पाली, 18 जुलाई।
पाली जिले की देसूरी तहसील के सादड़ी क्षेत्र स्थित अरावली पर्वतमाला की तलहटी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 व 31 जुलाई को श्री परशुराम महादेव मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट एलएन मंत्री ने संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने के निर्देश जारी किए हैं।
मेले को लेकर उपखण्ड मजिस्ट्रेट देसूरी को मेला अधिकारी, तथा तहसीलदार देसूरी को सहायक मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। हाल ही में उपखण्ड मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी विभागों और मेला ट्रस्ट प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
प्रमुख व्यवस्थाएं और निर्देश:
शांति और कानून व्यवस्था: पुलिस अधीक्षक की निगरानी में आवश्यक पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।
संभावित दुर्घटनाओं से सुरक्षा: वन विभाग को वर्षा ऋतु के मद्देनजर लटकती चट्टानों की मरम्मत और सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं।
यातायात प्रबंधन: प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के साथ एक क्रेन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
चिकित्सा सुविधा: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में चिकित्सक दल, एम्बुलेंस और जीवन रक्षक दवाओं के साथ मौके पर तैनात रहेंगे।
यात्री आवागमन: रोडवेज की ओर से आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाएगी।
सड़क और आधारभूत ढांचा: सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत और सफर को सुगम बनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
जल, बिजली और सफाई: जलदाय विभाग, विद्युत विभाग और नगर पालिका सादड़ी की ओर से कर्मचारियों की तैनाती कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नगर पालिका अग्निशमन वाहन भी तैनात करेगी।
स्थानीय प्रशासन की सक्रियता: पंचायत समिति देसूरी के विकास अधिकारी व नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी पूरे आयोजन के दौरान मेला स्थल पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।
अनुशासनात्मक चेतावनी:
जिला कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी विभाग द्वारा कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने की हिदायत दी है ताकि मेला शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।