पाली। राजस्थानी मारवाड़ी सॉग “सावन लाग्यो बाबो भादवा रे, म्हाने रुणेचे बुलावे रे” की शूटिंग पाली जिले में पूरी कर ली गई है। प्रजापत फिल्म के बैनर तले बनने वाले इस राजस्थानी भाषा के एलबम की शूटिंग माताजी मंदिर, भालेलाव रोड पर की गई।
एलबम के प्रवक्ता चम्पालाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि केवलचंद कपुतरा (सेलम, तमिलनाडु) के सानिध्य में बाबा रामदेवजी के भजनों की क्लैप देकर शूटिंग का शुभारंभ किया गया।
इस एलबम में गायक भागीरथ देवासी (गिरादड़ा, पाली) ने अपनी मधुर आवाज दी है। एलबम के निर्देशक रमेश गुजरीया और भास्कर मालवीय हैं। वहीं, मुख्य कलाकार के रूप में चम्पालाल प्रजापत अभिनय कर रहे हैं।
भजन प्रेमियों के लिए यह एलबम जल्द ही रिलीज किया जाएगा और इसे यूट्यूब पर भी अपलोड किया जाएगा। एलबम की सफलता के लिए सभी शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं।