पाली शहर के मंडिया रोड स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सोमवार सुबह आग लगने से बैंक का फर्नीचर, कम्प्यूटर, एसी समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गया। घटना का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

सुबह करीब 8:30 बजे बैंक कैशियर रंजन कंवर और ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर अंबालाल सुथार बैंक खोलने पहुंचे तो शटर के नीचे से धुआं निकलता देखा। उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर निखिल बाफना और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

दमकल कर्मियों में अग्निशमन अधिकारी रामलाल गहलोत, फायर मैन पारस गहलोत, रेखा देवी और वाहन चालक नंदलाल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, घटना में एसी, पंखे, फर्नीचर, टेबल-कुर्सी आदि के जलने से लगभग 3.25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, बैंक प्रबंधन ने नुकसान का अंतिम आकलन अभी नहीं किया है।


