in

ऑस्ट्रेलिया का घमंड हुआ चकनाचूर, भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास – वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इण्डिया का शानदार प्रवेश।

महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। ताकतवर मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की 15 मैचों की विनिंग स्ट्रीक भी तोड़ दी।

ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 339 रनों का विशाल लक्ष्य
सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए। टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने शानदार 119 रन बनाए, जबकि एलिस पैरी और एश्ले गार्डनर ने अर्धशतक जमाए। भारतीय गेंदबाजों के लिए यह दिन मुश्किल रहा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पूरे मैच में आक्रामक रुख अपनाया।

जेमिमा रोड्रिगेज का शतक, हरमनप्रीत और ऋचा का धमाल..

339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन जेमिमा रोड्रिगेज ने कप्तान की तरह जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने 134 गेंदों में 127 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूती दी।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंदों पर 89 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं, विकेटकीपर ऋचा घोष ने अंत में महज 16 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेलकर जीत भारत की झोली में डाल दी।

ऑस्ट्रेलिया की विनिंग स्ट्रीक टूटी..

महिला वर्ल्ड कप 2017 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 2017 से लेकर 2025 तक ऑस्ट्रेलिया लगातार 15 मुकाबले जीत चुकी थी, लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने उसके घमंड को चकनाचूर कर दिया। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने महिला वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक केवल दो सेमीफाइनल हारे हैं — दोनों बार भारत ने ही उसे हराया है।

भारत के लिए सुनहरा पल..

भारतीय महिला टीम की यह जीत केवल एक मैच की जीत नहीं, बल्कि एक नया इतिहास है। अब पूरी दुनिया की निगाहें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां टीम इंडिया अपने पहले महिला वर्ल्ड कप खिताब के लिए मैदान में उतरेगी।

भारत की जीत के हीरो:

🏏 जेमिमा रोड्रिगेज – 127 रन (134 गेंद)

🏏 हरमनप्रीत कौर – 89 रन (88 गेंद)

🏏 ऋचा घोष – 26 रन (16 गेंद)

इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब जज्बा, टीमवर्क और आत्मविश्वास साथ हों, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान में स्लीपर बसों का संचालन ठप, 31 अक्टूबर से शुरू हुई हड़ताल – 2 नवंबर से चक्का जाम की चेतावनी।

कांग्रेस भवन पाली में भारत रत्न इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।