in

पाली के खिलाड़ियों ने 8वीं एथिक्स कप कराटे चैंपियनशिप में रचा इतिहास, 40 मेडल जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया!

फालना (पाली)। फालना में आयोजित 8वीं एथिक्स कप इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में पाली जिले के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है। एस.पी.यू. स्पोर्ट्स एंड कराटे फेडरेशन – इंडिया द्वारा ए.पी.यू. कॉलेज में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पाली जिले ने कुल 40 पदक (8 गोल्ड, 6 सिल्वर और 26 ब्रोंज) जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

दिव्य सुरक्षा संस्था की अध्यक्षता में राजस्थान टीम द्वारा संचालित इस चैंपियनशिप में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था। पाली जिले की 7 स्कूलों के 32 खिलाड़ियों ने काता और कुमिते, दोनों इवेंट्स में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

✨ पाली के स्कूलों का उत्कृष्ट प्रदर्शन:

* सेनी इंटरनेशनल स्कूल, सोजत रोड: 8 मेडल

* सेंट जेवियर स्कूल, पाली सिटी: 8 मेडल

* ब्राइट फ्यूचर एकेडमी, मारवाड़ जंक्शन: 7 मेडल

* शौर्य कराते खेल एकेडमी: 6 मेडल

* लोटस पब्लिक स्कूल: 5 मेडल

* दयावती स्कूल: 3 मेडल

* सुमेरपुर वाइब्रेंट स्कूल: 3 मेडल

पाली जिले के खिलाड़ियों की इस सामूहिक उपलब्धि ने साबित कर दिया कि लगन और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। इन नन्हे सितारों की सफलता आज क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गई है।

इस अवसर पर, पाली जिला कराटे संघ के सचिव सेनसेई मोइनुद्दीन खान को बिग ट्रॉफी व मोमेंटो देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज मेडल, प्रमाण पत्र और द्वितीय स्थान की बिग ट्रॉफी से नवाजा गया।

आयोजन में संस्था की निदेशक अनिता शर्मा, एपीयू कॉलेज का स्टाफ, कराटे संघ के सचिव सेनसेई मोइनुद्दीन खान, कोच मोहम्मद अजीज थाइम, कोच अरमान खान, विशन रैगर, संपतराज सोलंकी आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जयपुर से बड़ी खबर: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का निधन।

पाली में 10वीं कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान, परिजन सदमे में – कारणों का नहीं चला पता।