पाली। सोमवार को शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय बालिका ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मासूम कदम से परिवार के साथ-साथ पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। परिजनों को अब तक यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर उनकी लाडली ने ऐसा क्यों किया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बालिका सोमवार सुबह रोज की तरह स्कूल गई थी। दोपहर करीब तीन बजे वह घर लौटी और अपने कमरे में चली गई।
परिजनों ने सोचा कि वह कपड़े बदलकर पढ़ाई कर रही होगी। लेकिन जब शाम करीब चार बजे पिता ने उसे खाना खाने के लिए बुलाया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
खिड़की से झांककर देखने पर पिता के होश उड़ गए —
उनकी बेटी फंदे से लटकी हुई थी। परिजनों ने तत्काल दरवाजा तोड़ा और उसे नीचे उतारकर पाली के बांगड़ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू की है।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल..
मासूम की मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता बार-बार यही कहते दिखे कि “हमें समझ नहीं आ रहा, आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने ये कदम उठा लिया।” पड़ोसी और रिश्तेदार उन्हें संभालते नजर आए, लेकिन घर में मातम का माहौल छा गया।
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। मोबाइल, डायरी और अन्य सामान की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बालिका ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया।


