पाली। पाली जिले में अपराध जांच को अधिक वैज्ञानिक, सटीक और तेज बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू (IPS) ने सोमवार को मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट का शुभारंभ फीता काटकर किया।
यह अत्याधुनिक यूनिट घटनास्थल पर पहुंचकर सूक्ष्म फॉरेंसिक साक्ष्य जैसे मिट्टी के नमूने, रक्त धब्बे, फिंगरप्रिंट और अन्य प्रमाण एकत्र करेगी। इससे जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति दोनों में उल्लेखनीय सुधार आएगा।
राजस्थान सरकार की इस पहल से पाली पुलिस को अपराध जांच में नई तकनीकी शक्ति मिली है, जिससे अपराधियों तक तेजी से और सटीक तरीके से पहुँचना संभव होगा।
एसपी सिधू ने कहा कि यह यूनिट अपराध अन्वेषण में “साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन की दिशा में ऐतिहासिक कदम” साबित होगी और जिले की पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाएगी।


