in

रंगरेज समाज ने CA एजाज अली जिलानी को किया सम्मानित

युवा शक्ति की उपलब्धि पर समाजजनों ने जताया गर्व

पाली 3 नवंबर। रंगरेज समाज, पाली के होनहार युवा एजाज अली जिलानी के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने पर पूरे समाज में हर्ष का माहौल है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए समाजजनों ने नवलखा रोड निवासी एजाज अली पुत्र हाजी रुस्तम अली का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस सम्मान समारोह में समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने एकमत होकर एजाज अली को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

💡 प्रेरणा और प्रशंसा

समाज के वक्ताओं ने एजाज अली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से यह प्रतिष्ठित मुकाम हासिल किया है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि एजाज अली समाज के अन्य युवाओं के लिए एक सच्चे प्रेरणास्रोत हैं।

उपस्थित समाजजनों ने शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ऐसे होनहार युवाओं के प्रयासों से समाज का नाम रोशन हो रहा है।

🤝 प्रमुख हस्तियां मौजूद

कार्यक्रम के अंत में, समाज के पदाधिकारियों ने एजाज अली को समाज की ओर से निरंतर प्रगति की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान हाजी आबिद अली दातार, हाजी मोहम्मद शरीफ बी एफ, पूर्व पार्षद एवं जिला कांग्रेस महासचिव आमीन अली रंगरेज, हाजी तुराब अली, हाजी रुस्तम अली, अरबाज खान अज्जू, आरिफ अली रंगरेज, हाजी महबूब अली, वक्फ बोर्ड पाली चेयरमैन हाजी सलीम एम डी, रईस अली बी एफ, सलीम मिस्कीन, जावेद जिलानी, यासीन रॉयल, कलीम अख्तर, हाजी अय्यूब अली, फकीर मोहम्मद, आबिद अली, जिलानी, सलीम हबीबी, राजा भाई, अल्ताफ खान, हाजी सोजत सहित दर्जनों समाजबंधु मौजूद रहे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में अपराध जांच को नई तकनीकी शक्ति — मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट का शुभारंभ।

🇵🇸 पैदल हज के बाद अब फ़िलिस्तीन की ओर सना अंसारी का ऐतिहासिक सफर!